मदर्स डे पर पूजा भट्ट का बेबाक बयान-''हमेशा मां ही क्यों बलिदान दे, अब भूमिका बदली जानी चाहिए''

5/9/2021 9:47:22 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. 9 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन दुनिया की हर एक मां को समर्पित होता है, जो अपने बच्चों को बिना स्वार्थ के प्यार करती है। आज इस खास मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज सोशल मीडिया पर मां के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं और उनके लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने मां को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

PunjabKesari


दरअसल, हाल ही में पूजा वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स में नजर आई थीं। इस सीरीज में उन्होंने एक मां का किरदार निभाया है लेकिन बिल्कुल अलग अंदाज में। अपने इसी किरदार का हवाला देते हुए पूजा ने अपनी बात रखी है।

PunjabKesari


हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा- 'मुझे एक मां की भूमिका निभाना हमेशा बहुत अच्छा लगता है और बहुत खुशी भी मिलती है। जख्म और बॉम्बे बेगम्स दोनों में मां के रूप में महिलाओं की एक अलग ही भूमिका दर्शायी गई है। जहां तक बात मां के किरदार की होती है तो अब तक फिल्मों में हमने देखा कि एक मां ही बलिदान देती नजर आती है। लेकिन अब इसे बदलने की जरूरत है।'

PunjabKesari


पूजा ने आग कहा, 'स्क्रीन पर एक बेबस, लाचार मां की भूमिका में अब बदलाव आना चाहिए। हालांकि इस तरफ हमारे कदम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं लेकिन अभी एक लंबा सफर तय करना बाकी है। जिससे लोगों के मन में बनी धारणा में भी बदलाव आ सके।'
एक्ट्रेस बोलीं, 'फिल्मों में एक मां का किरदार केवल बलिदान के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए जो कि अपने परिवार के लिए अपने सपने, अपनी ख्वाहिशें सब दांव पर लगा देती है। मैंने भी बॉम्बे बेगम्स में मां का किरदार निभाया लेकिन परिवार के साथ-साथ मैंने अपने सपनों को भी अहमियत दी।'    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News