'सूरमा भोपाली' की एक्टिंग से खुश होकर पंडित नेहरू ने की थी तारीफ, दिया था खास तोहफा
7/9/2020 10:30:09 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर एक्टर जगदीप का 81 की उम्र में बीते बुधवार निधन हो गया। बॉलीवुड के महान सितारे को खोने से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उन्होने 400 से अधिक फिल्मों में भूमिका निभाई। 'शोले' फिल्म में 'सूरमा भोपाली' का उनका किरदार आज भी लोगों के जिहन मे जिन्दा है। जहां तक के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी उनकी एक के बहुत बड़े दीवाने थे। उन्होंने जगदीप की एक्टिंग से खुश हो कर उनकी सराहना भी की थी।
जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से अपने करियर की शुरूआत से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा वाहवाही फिल्म 'शोले' से लूटी।
इस फिल्म में सूरमा भोपाली के किरदार ने उन्हें खूब पहचान बनाई। आज भी लोग उन्हें ज्यादातर शोले के सूरमा भोपाली के नाम से बखूबी जानते हैं।
इसके बाद जगदी अब दिल्ली दूर नहीं', 'मुन्ना', 'आर पार', 'दो बीगा जमीन' और 'हम पंछी एक डाल के' जैसी फिल्मों में नजर आए। फिल्मों में उनकी एक्टिंग से से खुश हो कर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू उनके लिए अपना पर्सनल स्टाफ नियुक्त कर दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी