Pinch 2 Trailer:घर को ''अय्याशी का अड्डा'' बोलने वालों पर भड़के सलमान, नेपोटिज्म पर फराह बोली-''देखनी तो तुमने भी शाहरुख की बेटी...
7/14/2021 3:28:28 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपने टॉक शो 'Pinch' के दूसरे सीजन से एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इस शो में स्टार्स यूजर्स द्वारा उनकी वीडियो, तस्वीरों और ट्वीट्स पर किए कमेंट्स पढ़ उन पर अपनी राय देते हैं। हाल ही में इस टॉक शो प्रोमो रिलीज किया गया। प्रोमो में सलमान खान, अनन्या पांडे , कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव, फराह खान और टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि प्रोमो वीडियो में सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के कमेंट को पढ़ रहे हैं और उसका जवाब भी दे रहे हैं। जहां अनन्या पांडे खुद को 'फेक पांडे' कहे जाने पर जवाब दे रही हैं। वहीं बाॅलीवुड के भाईजान भी ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाते दिखे।
वीडियो की शुरुआत अरबाज और सलमान खान की बातचीत से हाती है। अरबाज एक ट्रोल का कमेंट पढ़ते हैं। अरबाज कहते हैं-'जनता का भगवान मत बनो।' इस पर सलमान कहते हैं-'सही बात है, एक ही भगवान है और वो मैं नहीं हूं।' अरबाज उन्हें आगे दूसरे कमेंट पढ़कर सुनाते हैं, जिस पर सलमान कहते हैं-'इन्होंने मेरे पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देख लिया जो उनको हमारा घर अय्याशी का अड्डा दिखे लगा।'
'नेपोटिज्म पर बोलने वाले शाहरुख की बेटी की फोटो देखते हैं'
फराह खान ने ट्रोलर्स का जवाब देते हुए नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। वह कहती हैं-'आप बोलते हो नेपोटिज्म है लेकिन देखनी तो आपको भी शाहरुख खान की बेटी की तस्वीर या करीना के बेटे की फोटो है।'
अनन्या पांडे खुद अपने लिए किए गए कमेंट्स पढ़कर कहती हैं कि उन्हें कोई 'फेक पांडे','मुझे स्ट्रगलिंग दीदी क्यों बुलाते हो। टाइगर श्रॉफ कहते हैं कि उन्हें किसी ट्रोलर ने कहा कि वह जैकी श्रॉफ के बेटे नहीं लगते। अनिल कपूर और फरहान अख्तर भी इस प्रोमो वीडियो में नजर आ रहे हैं। यह शो 21 जुलाई से प्रीमियर किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका अडिग व अखंड है: बाइडन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा

यूक्रेन-रूस युद्ध: अमेरिका ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की अनुमति दी

गुब्बारा नष्ट किए जाने पर चीन ने कहा- ‘मजबूती से अपने हितों की रक्षा करेंगे’

चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन