''इस प्यार को क्या नाम दूं'' के अर्नव-खुशी के बाद, ''दो दिल मिल रहे हैं'' की पीहू और ऋषि देंगे प्यार को नया आयाम
6/10/2023 11:27:13 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टारप्लस अपने दर्शकों के लिए एक नया शो 'दो दिल मिल रहे हैं' लेकर आया है। इसके साथ, दर्शक एक नई अवधारणा और एक फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन्स पर देखने वाले है। ये चाइल्डहुड लवर्स ऋषिराज और प्रियदर्शिनी की कहानी है, जो बचपन के दोस्त भी हैं। उनके जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ दोनों को अलग करता है। लेकिन बीतते साल के साथ ऋषिराज, ऋषि सेन के नाम से जाने जाने वाले एक अभिमानी इंडस्ट्रियलिस्ट बन जाते हैं, जबकि प्रियदर्शिनी अब एक टूर गाइड हैं, जो पीहू मित्रा के नाम से फेमस हैं। कभी प्यार करने वाली ये जोड़ी अब एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर सकती। हालांकि, वे एक अतीत साझा करते हैं, जिससे वे अनजान हैं। ऐसे में बचपन के इन लवर्स का ये सफर वाकई देखना दिलचस्प होगा और यह देखना होगा कि क्या वे एक-दूसरे की असली पहचान के बारे में पता लगा पाते हैं।
'दो दिल मिल रहे हैं' का प्रोमो हुआ रिलीज
हाल ही में, निर्माताओं ने 'दो दिल मिल रहे हैं' का प्रोमो जारी किया है, जहां यह देखा जा सकता है कि ऋषि और पीहू के किरदार स्टारप्लस के पॉपुलर शो 'इस प्यार को क्या नाम दू' के अर्णव सिंह रायजादा और खुशी कुमारी गुप्ता से मिलते जुलते हैं। बरुण सोबती द्वारा अभिनीत अर्नव और सनाया ईरानी द्वारा अभिनीत ख़ुशी, अपने शो के साथ भारतीय टेलीविजन पर सबसे बड़े नामों में से दो बन गए। लेकिन जरा ठहरिए, यहां अर्नव और खुशी के सभी चाहनेवालों के लिए एक अच्छी खबर भी है, क्योंकि 'दो दिल मिल रहे हैं' से ऋषि और पीहू दर्शकों के लिए प्यार के नए तत्वों के साथ आने के लिए तैयार हैं।
मिलती जुलती है कहानी
जी हां, अर्णव की तरह ही ऋषि भी कोल्ड और बॉसी एटीट्यूड वाला एक घमंडी आदमी है। वह मुंहफट है, लेकिन साथ ही दिल का अच्छा है। वहीं खुशी कुमारी गुप्ता एक जमीन से जुड़ी लड़की हैं। वह छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढती है और अपने रास्ते में आने वाले हर पल को संजोती है। पीहू भी ठीक उसी तरह की ही है जो रिश्तों, स्वाभिमान और स्वतंत्रता को पैसों और पावर से ज्यादा अहमियत देती है। पीहू एक स्वतंत्र, मेहनती और निडर लड़की है। पीहू हसलर है, वह किसी से भी लड़ सकती है जो उसके सिद्धांतों और ईमानदारी को चुनौती देता है।
इस दिन से होगा ऑन एयर
वैसे स्टार प्लस हमेशा से ही अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प कंटेंट देने के लिए जाना जाता रहा है। जहां दर्शक 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है',' तेरी मेरी डोरियां', 'इमली', 'फालतू' और 'तितली' जैसे आकर्षक शो के अद्भुत लाइनअप को देखते हुए भावनाओं के प्रभाह से गुजरते हैं, जो वुमेन एम्पावरमेंट पर फोकस करता है। इस तरह के कंटेंट को इसके दर्शकों ने खूब सराहा है। बता दें कि ये शो 12 जून को दोपहर 2 बजे सोमवार से रविवार तक एयर होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips