कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका, लगा देश तोड़ने का आरोप

12/4/2020 2:58:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. नए कृषि बिलों के मुद्दे पर अपनी बयानबाजी को लेकर कंगना रनौत खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। किसान अंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग दादी पर कमेंट करने के बाद से कंगना लोगों के निशाने पर बनी हुई हैं। बीते दिन दिलजीत और कंगना के बीच काफी बहस देखने को मिली और दोनों एक दूसरे को अनाप-शनाप कहते नजर आए। अब बॉम्बे हाइकोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ एक आपराधिक याचिका डाली गई है और एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की गई है। 

PunjabKesari


यह याचिका मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने डाली है। उन्होंने याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया है कि कंगना अपने आपत्तिजनक ट्वीट्स से लगातार नफ़रत, वैमनस्य फैलाकर इस देश को बांट रही हैं। देश के तानेबाने के साथ खिलवाड़ करती हैं। साथ ही कंगना ने सुप्रीम कोर्ट को 'पप्पू सेना' बताकर अपमान किया है।


कंगना भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिका, 'हाहाहा, मैं लगातार अखंड भारत की बात कर रही हूं और टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं। फिर भी रोज मुझे देश तोड़ने वाला बताया जा रहा है। वाह, क्या बात है। वैसे ट्विटर मेरे लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। मेरी एक चुटकी बजाते ही सैकड़ों कैमरा मेरे सिंगल स्टेटमेंट के लिए आ जाएंगे।' 


कंगना ने आगे लिखा, 'टुकड़े गैंग अच्छे से समझ लो, मेरी आवाज दबाने के लिए तुम्हे मुझे मारना होगा। और तब भी मैं हर भारतीयों की अंतरआत्मा से बोलूंगी, यही मेरा सपना है। आप जो कुछ भी करते हैं, उससे मुझे मेरा सपना और जीवन का लक्ष्य याद आता है। यही कारण है कि मैं अपने दुश्मनों की इज्जत करती हूं।' 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News