अचानक सस्पेंड हुआ पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट तो भड़कीं एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर सलमान खान पर मढ़ा आरोप
7/8/2020 3:25:10 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चित मुद्दों पर अपनी राय लोगों के सामने रखती हैं। हाल ही में पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। वीडियो शेयर करत एक्ट्रेस ने अपने फैंस से खास अपील भी की।
Why my Twitter Account is SUSPENDED ?????
A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on Jul 7, 2020 at 8:32pm PDT
वीडियो शेयर करते हुए पायल ने कहा- मुझे अभी आधे घंटे पहले पता चला है कि मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले मुझे कोई भी कारण नहीं दिया गया, कोई ईमेल नहीं भेजा गया। मुझे नहीं पता कि क्या कारण हैष ना मैं किसी को गाली देती हूं। ना मैं किसी के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करती हूं। मैं फेक्ट्स को शेयर करने का प्रयास करती हूं। मगर मेरे इस प्रयास को गलत प्रोजेक्टर करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए मैं अपील करती हूं कि प्लीज मेरे ट्विटर को वापस लाने की मांग रखिए वर्ना मैं आप लोगों से बात नहीं कर पाऊंगी। पायल के ये वीडियो शेयर करने के बाद ही फैंस के तेजी से कमेंट आने लगे और उनके फैंस ने उन्हें चिंता न करने का आश्वासन दिया। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर #BringBackPayal, #payalrohatgi ट्रेंड करने लगा।
इसके बाद पायल ने एक और वीडियो और शेयर किया है। वीडियो शेयर कर पायल ने लिखा- मैं ट्विटर को इंडिया से सस्पेंड करना चाहती हूं और साथ ही एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे सुनने में आया है कि शायद सलमान खान के लोगों ने ट्विटर पर शिकायत की है मेरे अकाउंट के खिलाफ. मुझे नहीं पता कि सलमान खान आप इतने रिवेंजफुल हो सकते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि आप भी ह्यूमन हैं जैसा कि आप कहते हैं। लेकिन मेरा ट्विटर अकाउंट इस तरह से सस्पेंड करना बहुत ज्यादा गलत था। अब जाकर एक इमेल आया है कि मेरा ट्विटर अकाउंट सुबह 8 बजे सस्पेंड किया गया। मेरे अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए कोई कारण नहीं हैं।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा 'मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील है कि क्या हमारे देश में एक ट्विटर अकाउंट की तरह कोई प्लेटफॉर्म नहीं होना चाहिए जहां पर हम अपनी राय रख सके। हम अगर किसी को गाली नहीं दे रहे सिर्फ अपनी राय रख रहे हैं तो वो हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, क्योंकि हम भारत में पैदा हुए हैं। मुझे नहीं पता अकाउंट को सस्पेंड कराने के पीछे कौन है। मैं अब तब तक ट्विटर पर वापस नहीं आऊंगी जब तक मेरा खुद का वैरिफाइ़ड ट्विटर अकाउंट वापस नहीं दिया जाता। मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री एक ऐसे प्लेटफॉर्म को विकसित करने का आदेश दें जहां पर सारे राष्टभक्त अपनी आवाज रख सके।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा