''करीना कपूर ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखकर हिंदू भावनाओं को आहत किया'': पायल रोहतगी
7/9/2021 5:35:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट्स के जरिए बॉलीवुड को लेकर कई तरह के खुलासे करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने पोस्ट में करीना कपूर पर तंज कसा है और बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका ये पोस्ट खूब पढ़ा जा रहा है।
पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हम यह सुन रहे है कि करीना कपूर को सीता माता की भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला है और यह भूमिका निभाने के लिए वह 12 करोड़ रुपए की मांग कर रही है। अगर यह खबर सच है तब राइट विंग के लोगों को सोचना चाहिए कि करीना कपूर सीता माता की भूमिका नहीं निभा सकती क्योंकि उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखकर हिंदू भावनाओं को आहत किया है। तैमूर एक ऐसा राजा था, जिसने कई हिंदुओं को मारा है। मैं इस विचार के साथ सहमत हूं कि जो महिला अपने बेटे का नाम हिंदू को मारने वाले के नाम पर रख सकती है, तब वह सीता माता की भूमिका कैसे निभा सकती है।'
इसके साथ ही उन्होंने तापसी को लेकर कहा- दूसरी ओर तापसी पन्नू की एक राय आई है इस मामले पर जहां पर वो कह रही है कि ये बॉलीवुड के अंदर अगर एक अभिनेता 12 करोड़ माँगता तो कोई कुछ नहीं बोलता मगर एक अभिनेत्री ने ये रक़म माँगी तो उसे ट्रोल करना ग़लत है क्योंकि बॉलीवुड के अंदर पुरुष और महिला दोनों में समानता होनी चाहिए क्योंकि दोनों समान मेहनत करते हैं एक फ़िल्म में रोल के अनुसार। मैं तापसी की इस बात से सहमति रखती हूं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात