अनुराग कश्यप विवादः खुद पर उठे सवालों से तंग आईं पायल घोष, पीएम मोदी और अमित शाह पर उठाए सवाल- क्या मेरे साथ न्याय होगा

9/27/2020 11:43:37 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस पायल घोष ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। केस दर्ज करवाने के बाद पायल ने शुक्रवार कूपर अस्पताल में शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट कराने पहुंची थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है।

PunjabKesari
पायल घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैंने एक दोषी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है, जो अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह के कृत्यों के लिए दोषी हैंl इसके बाद मुझपर ही सवाल उठाए गए हैं और पूछताछ की जा रही है। जबकि दोषी अपने घर पर आराम कर रहा है। natendramodi @PMOIndia @AmitShahक्या मेरे साथ न्याय होगा। #MeToo''

PunjabKesari


पायल के वकील नितिन सतपुते ने इस मामले में बताया है कि वे चाहते हैं कि पुलिस अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करें। हमारी प्राथमिकता अनुराग कश्यप को गिरफ्तार कराना है, क्योंकि अपराध गैर-जमानती है। हमने प्राथमिकी दर्ज की है और हमें अनुराग कश्यप की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हम कोई प्रतिक्रिया चाहते भी नहीं हैं लेकिन हम चाहते हैं कि पुलिस उसे गिरफ्तार करे।'  

PunjabKesari


बता दें पायल के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर खुद को निर्दोश बताया था। उन्होंने कहा था कि पायल द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News