कान्स 2024 में पायल कपाड़िया की फिल्म को मिला ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड, सम्मान पाने वाली बनीं पहली भारतीय निर्देशक

5/26/2024 3:53:28 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय कलाकारों और फिल्मों का खूब जलवा रहा।  कान्स के रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी, ऐश्वर्या राय से लेकर प्रीति जिंटा तक अपना कहर बरपाती नजर  आईं। वहीं, एक तरफ कोलकाता में जन्मी अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। तो दूसरी तरफ पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीत कर देश का नाम रौशन कर दिया है। ये दोनों ही कम बजट वाली फिल्में थीं।

PunjabKesari

पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' कंपटीशन सेक्शन में 30 साल बाद दिखाई जाने वाली इंडियन फिल्म है। कान्स में इसका प्रीमियर 23 मई को हुआ। उस दौरान लोगों ने इसे देखा और यह मूवी उन्हें इतनी पसंद आई कि इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। मूवी खत्म होने के बाद 8 मिनट तक लोगों ने खड़े होकर इसके लिए तालियां बजाई।

PunjabKesari

बता दें, मुंबई में जन्मी पायल कपाड़िया एक इंडियन डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से निर्देशन करना सीखा थी।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News