पायल घोष को मिला भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड,यूजर ने पूछा-आखिर किस लिए मिला, तुम्हें को हम सिर्फ अ
11/30/2020 9:36:33 AM

मुंबई: एक्ट्रेस पायल घोष ने सितंबर में डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि साल 2013 में अनुराग ने उन्हें अपने घर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री वर्सोवा पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा चुकी हैं। हालांकि अनुराग,एक्ट्रेस के सारे आरोपों का खंडन कर चुके हैं, और पुलिस के सामने एक बार पेश भी हो चुके हैं।
अनुराग पर आरोप लगाने के बाद से पायल चर्चा में हैं। इतना ही नहीं इन आरोपों के बाद उन्होंने रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया A ज्वाइन कर ली है। वहीं सितंबर में सुर्खियों में आने के बाद से ही पायल सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में पायल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड मिला है।
Glad to have received the Bharat Ratna Dr.Ambedkar award. I couldn't attend the ceremony on Constitution Day i.e Nov 26. Hard work goes a long way and I really want the youth to take it up. Moments like these really humbles me.! #BlessedAndGrateful pic.twitter.com/PFWr0SIFMM
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) November 28, 2020
पायल ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड की फोटो शेयर करते हुए लिखा-'अवॉर्ड पाकर बहुत खुशी हुई। मैं 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन हुई अवॉर्ड सेरेमनी में नहीं जा सकी थी। हार्ड वर्क को लम्बा रास्ता चलना पड़ता है और मैं चाहती हूं युवा भी इस चीज को मानें। इस तरह के पल मुझे विनम्र बनाते हैं।'
इसके बाद लोगों ने बधाई देने की जगह उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने पूछ ही लिया कि आखिर किस लिए मिला है हम तो तुमको सिर्फ अनुराग कश्यप के बाद जानते हैं। वहीं एक और यूजर ने सवाल किया- किस खुशी में ? एक और यूजर ने लिखा- उन्होंने बेशर्मी से दिया। इसका मतलब ये नहीं है आप भी बेशर्मी से ले लो।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ