ट्रेडिशनल लुक में हैंडसम दिखे पार्थ समथान, तस्वीरें शेयर कर बोले- दूल्हा तैयार है
6/29/2021 4:33:33 PM

मुंबई. एक्टर पार्थ समथान सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार्स में से एक हैं। एक्टर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। पार्थ इन दिनों ट्रैवलिंग कर रहे हैं। पार्थ इस समय अमेरिका में हैं। बीतें दिनों पार्थ ने अपने नए हेयर स्टाइल की तस्वीरें शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी। अब पार्थ ने ट्रेडिशनल इंडियन लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो खूब पसंद की जा रही हैं।
तस्वीरों में पार्थ व्हाइट कुर्ते पाजमे में नजर आ रहे हैं। जिसे एक्टर ने क्रीम जैकेट से टीम-अप किया हुआ है। इसके साथ पार्थ ने ब्लैक शूज पहने हुए हैं। इस लुक में पार्थ हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए पार्थ ने लिखा- दूल्हा तैयार है। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं।
बता दें पार्थ ने शो 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बासु का किरदार निभाया था। जिसे खूब पसंद किया गया था। पार्थ ने एकता कपूर की सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' के लिए करीब 7 महीनों तक बाल बढ़ाकर रखे थे। इसके अलावा पार्थ जुबिन नौटियाल के गाए गाने 'पहले प्यार का पहला गम' में भी नजर आए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी
