सुशांत खुदकुशी मामले में पार्थ पवार ने की CBI जांच की मांग, 43 दिन बाद भी FIR दर्ज न होने पर भड़के मनोज तिवारी

7/28/2020 11:10:11 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग लगातार उठ रही है। बी-टाउन के साथ-साथ  राजनीतिक गलियारों से भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। सोमवार को भाजपा नेता मनोज तिवारी ने उद्धव ठाकरे से खुदकुशी के 43 दिन बाद FIR दर्ज नहीं करने को लेकर सवाल किया।

वहीं अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने भी सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

एनसीपी नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने की सुशां में सीबीआई जांच की मांग की है।

 

 

उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर पत्र भी सौंपा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'पूरे देश के साथ, विशेष रूप से युवाओं, स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए मैंने माननीय अनिल देशमुख से सीबीआई जांच की मांग की है।'

 

मनोज तिवारी ने भी किया ट्वीट

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। इस दिन मैं आपसे से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं कि सुशांत को न्याय दिलाइए जिनकी मौत 43 दिन पहले हो गई थी। FIR आज तक दर्ज नही हुई है, मुझे विश्वास है आप मदद करेंगे। सुशांत के करोड़ों फैंस के साथ न्याय कीजिए।' 


बता दें कि बीते दिनों रेहा चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। इसके अलावा शेखर सुमन, रूपा गांगुली समेत कई स्टार्स इस केस की सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं। 

Smita Sharma