माथे पर चंदन, गले में माला..मंगेतर राघव संग परिणीति ने किए महाकालेश्वर के दर्शन, सिल्क साड़ी में खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
8/26/2023 4:10:07 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली में सगाई करने वाले इस कपल ने अभी तक तो वेडिंग डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस खास दिन से पहले दोनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचकर कपल ने एक साथ पूजा-अर्चना की। लवबर्ड की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पवित्र मंदिर में एक साथ प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।
दोनों भोलेबावा की भक्ति के रंग में रंगे दिख रहे हैं। मंदिर में माथा टेकने के बाद कपल ने पंडित से माथे पर चंदन तिल्क लगवाया और गले में माला पहने नजर आए।
इस दौरान परिणीति चोपड़ा पीच कलर की सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं राघव भी लाल शॉल लिए भक्ति रंग में रंगे दिखे। एक साथ दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश