वैक्सीन लेने के 17 दिन बाद कोविड पाॅजिटिव हुए परेश रावल,कहा- संपर्क में आए लोग जांच करवाएं

3/27/2021 8:07:43 AM

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। एक के बाद एक स्टार वायरस के चपेट में आ रहे हैं। अब दिग्गज एक्टर  परेश रावल
कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

PunjabKesari

हैरानी की बात ये है कि परेश रावल ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी और उसके बाद अब वो संक्रमित पाए गए हैं।

 

PunjabKesari

उन्होंने ट्वीट करते हुए परेश रावल ने कहा- 'दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें।'

PunjabKesari

 

परेश रावल ने 9 मार्च 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। एक्टर ने हाॅस्पिटल से अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- 'वी फॉर वैक्सीन! सभी डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स और साइंटिस्ट का शुक्रिया।'

PunjabKesari

बता दें ये कोरोना वायरस ने एक बार देशभर में अपने पैर पसार लिए हैं। आग की तरह ये वायरस लोगों में फैल रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक इस वायरस की चपेट में कई स्टार्स आ चुके हैं। परेश रावल से पहले मिलिंद सोमन, आर.माधवन, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन, आमिर खान, रोहित सराफ और रमेश तौरानी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल आखिरी बार फिल्म 'कुली नं. 1' में नजर आए थे। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह 'हंगामा 2', 'तूफान', 'आंख मिचौली' और 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News