भोजपुरी प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह को हुआ कोरोना, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

4/23/2021 5:20:46 PM

मुंबई. कोरोना वायरस का कहर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर बरस रहा है। स्टार्स लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। प्रदीप को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

PunjabKesari
प्रदीप की ऑक्सीजन मास्क में तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी नाजुक हालात देख कर भोजपुरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। सभी स्टार्स उनकी हालत को लेकर चिंता में हैं। सभी उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें प्रदीप सिंह ने इंडस्ट्री में बीते 37 सालों से कई फिल्मों का निर्माण किया है। प्रदीप ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में हुई थी। प्रदीप ने फिल्म वितरक काम शुरू किया था। उन्होंने कई भाषा की फिल्मों का वितरण किया है। इसके बाद प्रदीप ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। अपने करियर में उन्होंने कई सफल फिल्में प्रोड्यूस की। जिसमें माईबाप, विधाता, खून भरी मांग, मैं सेहरा बांध कर आऊंगा आदि शामिल है। प्रदीप सिंह की लेटेस्ट फिल्म 'दोस्ताना' भी चर्चा में है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News