''प्लीज मुझे जाने दो'' पिता के निधन से सदमे में हिना को पैपराजी ने घेरा, भड़के स्टार्स बोले-''शर्म करो अभी भी कॉन्टेंट चाहिए''

4/21/2021 1:14:14 PM

मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान के पिता का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। जब उनके पिता का निधन हुआ उस वक्त हिना  कश्मीर में अपने काम के लिए गई थीं। पिता के निधन की खबर मिलते ही हिना फौरन ही मुंबई लौट आईं। देर रात उन्होंने एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरपोर्ट पर हिना को देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने लगे।  हिना को जब सबने घेर लिया तब हिना सबसे कहती हैं कि प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो लेकिन फिर भी सभी उनकी कार को फॉलो करते हैं।

 

एयरपोर्ट से हिना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पैपराजी के ये हरकत देख विकास गुप्ता काफी गुस्से में हैं।

 

 

 

विकास ने हिना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'किसी के पिता का निधन हो गया है और वह आपसे रिक्वेस्ट कर रही है कि उन्हें अपने परिवार के पास जाने दें लेकिन फिर भी लोग उनके चेहरे पर लाइट मार रहे हैं और चिल्ला कर रहे हैं। मुझे ये सब देखकर बहुत बुरा लग रहा है। भगवान अंकल की आत्मा को शांति दें।'

 

विकास गुप्ता के अलावा बिग बाॅस 13 फेम हिमांशी खुराना भी पैपराजी की इस हरकत पर भड़की। हिमांशी ने भी  इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा-'बहुत दुख हुआ यह देखकर। पैपराजी कितने ज्यादा असंवेदनशील हैं। किसी व्यक्ति ने अभी अपने पिता को खोया है और उन्हें ऐसे में उन्हें उस व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। हिना बड़े ही प्यार से पैपराजी से कह रही हैं कि उन्हें जाने दें, लेकिन फिर भी उन्हें अपना कॉन्टेंट चाहिए। बहुत ही शर्मनाक हरकत। हिना के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।'

बता दें कि हिना अपने पिता के बेहद करीब थी। वह अक्सर उनके साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं। एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताथा कि वह पैरेंट्स को बिना बताए मुंबई आ गई थीं। उन्होंने कहा था-'मैं बिना घरवालों को बताए मुंबई चली गई थी। उस वक्त मेरी उम्र 20 साल थी। प्रोडक्शन की टीम ने मुझे रहने के लिए जगह ढूंढने मे मदद की। एक हफ्ते बाद मैंने पापा को यह बात बताई। वह शॉक्ड हो गए थे। मेरी मम्मी की दोस्त और रिश्तेदारों ने हमसे रिश्ता तोड़ दिया था। मैंने फिर पेरेंट्स को समझाया और पापा ने कहा कि मैं एक ही शर्त पर एक्टिंग कर सकती हूं और वो ये कि पहले मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी।'
 

Content Writer

Smita Sharma