रितेश-जेनेलिया की फिल्म Mister Mummy का मजेदार गाना Papaji Pet Se हुआ रिलीज

11/9/2022 1:20:58 PM

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे क्यूटे जोड़ी मानी जाने वाली रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ के जरिए दोनों सालों बाद बड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की तरफ से ढ़ेर सारा प्यार मिला। वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना  'पापाजी पेट से' रिलीज किया गया है, जो बेहद मजेदार है। फिल्म 11 नवंबर को थियेटरों में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Deepender Thakur


Related News

Recommended News