दिवंगत पिता को याद कर फिर इमोशनल हुए पंकज त्रिपाठी, बोले-''ऐसा लगा जैसे मेरे सिर से छत हट गई ''

11/20/2023 1:20:37 PM

मुंबई: जीवन का आधार ही पिता है। पिता से ही घर होता है| पिता ही जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होते है। बिना पिता के जीवन नरक सा लगता है। कुछ ऐसा ही बालीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी भी महसूस कर रहे हैं। दरअसल, इसी साल अगस्त में उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया था। वह 99 वर्ष के थे। पंकज त्रिपाठी अपने पिता के जाने के गम से आज भी नहीं उबर पाए हैं। एक्टर ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार को भी पिता को समर्पित कर दिया था।

पिता की याद में पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के हाई स्कूल में एक लाइब्रेरी भी बनवाई है। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान पिता को याद कर पंकज त्रिपाठी की आंखों से आसूं छलक गए। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा-'मैंने पिछले 30 सालों से अपने पिता से कोई सलाह नहीं ली। मैं एक आजाद इंसान रहा और पिछले 30 सालों से अपने फैसले खुद ले रहा हूं। आमतौर पर कोई फैसला लेने के बाद मैं उन्हें फोन करता था और बताता था कि मैं ये कर रहा हूं। जैसे  मुंबई पहुंचने के बाद मैंने उनसे कहा था कि मैं मुंबई जा रहा हूं।उन्होंने मुझसे पूछा- 'आप मुंबई में क्या करेंगे?' मैंने कहा- 'मैं फिल्मों में काम करूंगा।' उन्होंने मुझसे पूछा-'हो जाएगा?' मैंने कहा- 'हां हो जाएगा।'

अपनी बात जारी रखते हुए पकंज त्रिपाठी ने कहा-'जब उनकी मृत्यु हुई तो मैंने सोचा अब मैं किससे सलाह लूंगा? तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने पिछले 25-30 सालों से उनसे कोई सलाह नहीं ली है तो मेरे मन में यह सवाल क्यों उठ रहा है ? ऐसा इसलिए है क्योंकि पिता आपके सिर पर छत की तरह होता है और अब ऐसा लग रहा है कि वह छत हट गई है।'

काम की बात करें तो पंकज त्रिपाठी की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही हिट रही. जहां एक्टर की 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े। वहीं 'फुकरे 3' ने भी धुंआधार कमाई की। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह जल्द ही पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगें।
 

Content Writer

Smita Sharma