रात भर मांगती रही दवा...डॉक्टर्स को नहीं आई दया...फिर मरे बच्चे को दिया जन्म..आपको भी रुला देगी पाक एक्ट्रेस की दर्दभरी कहानी

9/16/2022 3:27:45 PM

मुंबई: मां बनना हर औरत के लिए एक खूबसूरत एहसास होता है। 9 महीने तक बच्चे को कोख में रखने के बाद हर औरत का सपना होता है कि वह अपने बच्चे को निहार सके। उसके इस दुनिया में आने और बच्चे को गोद में उठाने के लिए वे बेचैन रहते हैं लेकिन कई बार उनके साथ ऐसा हादसा भी होता है जो सारे सपने चूर-चूर कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस जारा नूर अब्बास के साथ हुआ।

PunjabKesari

जारा नूर अब्बास ने डाॅक्टर्स की गलती की वजह से  कुछ महीने पहले अपना बच्चा खो दिया। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बच्चे को खोने का दर्द बयां कर रही हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

हेल्थ सिस्टम की पोल खोली और कहा-'मेरे लिए सबसे बड़ा दर्द यह था कि मैं डॉक्टर्स को कह रही थी कि मुझे डिप्रेशन की बीमारी है। पिछले साल तक मैं दवाइयां ले रही थी जो मैं अब छोड़ चुकी हूं। मुझे एंग्जाइटी होती है। पैनिक अटैक आते हैं। अगर मेरा बच्चा बचने की स्थिति में नहीं है तो मुझे मेडिसिन दे दो जिससे कि मेरी नींद लग जाए। लेकिन डॉक्टर्स मुझे किसी तरह की दवा नहीं दी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zara Noor Abbas Siddiqui (@zaranoorabbas.official)

 

'डिलवरी के बाद मैं पूरा रात बेड पर लेटी रही  परिवार, रिश्तेदार और दोस्त  देखने आते रहे। सुबह 9 बजे तक वे इसी हाल में रहीं। जब तक उन्हें डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला तब तक उन्हें जागते हुए सबकुछ देखते रहना पड़ा।मैंने अपना बच्चा खो दिया था। मुझे गुस्सा आ रहा था।' 

PunjabKesari

इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा-'आपने जो खोया है उसके बारे में बात करना हमेशा एक टास्क होता है। लेकिन इतना डिस्कशन और कुछ महीनों बाद आखिर मैं अपनी दोस्त फरीहा से दिल की बात कह सकी। मैंने जो अनुभव किया है पाकिस्तान के हेल्थ सिस्टम का उसे देखकर मुझे लगता है कि महिलाएं खुद को बहुत कम आंकती हैं, उन्हें नहीं पता होता कि वो कितनी बहादुर होती हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे उन महिलाओं से हिम्मत मिले जो इसी तरह के या फिर इससे भी ज्यादा बुरी तकलीफ से गुजरी हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News