28 दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पहलाज निहलानी, खून की उल्टियां आने के बाद ICU में हुए थे भर्ती

6/6/2021 11:34:45 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और फिल्ममेकर पहलाज निहलानी करीब एक महीने तक बीमार रहने के बाद अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। पिछले 28 दिनों से उनका मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि उनके तबीयत बिगड़ने की जानकारी परिवार ने किसी को नहीं दी, लेकिन उनके नजदीकी दोस्त और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा उनकी कंडीशन की सारी खबर थी।

 

PunjabKesari


अब हाल ही में मीडिया से बात करते हुए पहलाज ने बताया, 'हाल में शत्रु मुझे देखने हॉस्पिटल में आए थे। हमने यह बात बाहर नहीं आने दी थी। मैं डॉक्टर बर्वे और नानावटी हॉस्पिटल के स्टाफ का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा इतना ख्याल रखा।'

PunjabKesari


तबीयत के बारे में पहलाज ने कहा, 'अचानक एक रात लगभग 3 बजे मुझे बेचैनी महसूस हुई और मुझे खून की उल्टी हुई। मुझे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यह फूड पाइजनिंग का केस था। शुरू में 5-6 दिन मुझे आईसीयू में रखा भी गया। मझे लगा था कि मैं 2-3 दिनों में घर चला जाऊंगा मगर आईसीयू से बाहर आने पर भी मेरा बुखार नहीं उतर रहा था। इसके साथ ही मेरे पेट में भी काफी दर्द था।'  

PunjabKesari

काम की बात करें तो पहलाज निहलानी ने आखिरी बार गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' को प्रोड्यूस किया था। वहीं, साल 1986 में गोविंदा ने पहलाज निहलानी की फिल्म 'इल्जाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News