राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' टीम से की मुलाकात, ऑस्कर जीत के लिए गुनीत मोंगा, कार्तिकी को दी बधाई
4/2/2023 4:10:45 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ऑस्कर जीत के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए ऑस्कर जीता है। ऐसे में अब हाल ही में गुनीत और उनकी टीम ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं और इस जीत के लिए टीम की सराहना भी की है।
President Droupadi Murmu met the makers of Oscar winning documentary 'The Elephant Whisperers', Kartiki Gonsalves and Guneet Monga. She congratulated them on winning the award and praised them for showcasing India's tradition of conservation and living in harmony with nature. pic.twitter.com/BhDx86QyP4
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 31, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ट्विटर हैंडल पर ऑस्कर टीम से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा गया-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माताओं कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा से मुलाकात की। उन्होंने पुरस्कार जीतने पर उन्हें बधाई दी और संरक्षण और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने की भारत की परंपरा को प्रदर्शित करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
बता दें, इससे पहले गुनीत मोंगा ने टीम समेत पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें शेयर कर प्रधानमंत्री ने भी टीम की सराहना की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत