''ये लड़की मेरी जिंदगी में 17 साल पहले आई थी'' मौनी की शादी पर स्मृति ईरानी ने लिखा भावुक नोट, ऑन स्क्रीन मां के पोस्ट पर ''दुल्हन'' को उमड़ा खूब प्यार
1/28/2022 11:35:06 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'टीवी की नागिन' यानि एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को दो रीति रिवाजों से लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। ऐसे में फिल्म-टीवी इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और फैंस से सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। इसी बीच पूर्व एक्ट्रेस और महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर मौनी को शादी की बधाई दी, जिसे पढ़कर न्यूलीवेड एक्ट्रेस भावुक हो उठीं।
मालूम हो तो स्मृति ईरानी ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मौनी रॉय की मां का किरदार निभाया था। ऐसे में जब उनकी ऑन स्क्रीन बेटी की शादी हुई तो वह खुद भावुक होने से रोक नहीं पाईं। अपने इंस्टाग्राम पर मौनी की शादी की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'यह लड़की मेरी जिंदगी में 17 साल पहले आई थी। तब लोग दावा करते थे कि वह अनुभवहीन है, लेकिन यह उसका ज्ञान ही था कि वह अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए अपनापन, खुशी और अपनी जिंदगी की सीख लेकर आई। उनकी जिंदगी में मौनी का होना उनकी खुशकिस्मती है, जैसे कि परिवार। आज वह एक नए सफर की शुरुआत कर रही है। भगवान उसे खुशी, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें .. लड़के के लिए .. वैसे आप एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं .. सूरज नाम्बियार ईश्वर आशीर्वाद बनाए रखें...मौनी लव यू।'
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को पढ़कर मौनी रॉय भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं और कमेंट कर लिखा- 'बहुत खूबसूरत शब्द हैं...मैं आपकी और आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं.... आपको बहुत प्यार करती हूं...यहां आपको याद कर रही हूं।'
सोशल मीडिया पर समृति ईरानी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।