नवरात्रि: माता की चौंकी में ''कक्कड़ सिस्टर्स'' के सुरों की महफिल,बहनों के पीछे खड़े होकर गाते थे टोनी
4/14/2021 2:32:25 PM

मुंबई: 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी। इस समय हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में विलीन हैं। इसी बीच नवरात्रि के मौके पर बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में वह बहन सोनू कक्कड़ के साथ माता की चौंकी में गाती दिख रही हैं। जबकि टोनी कक्कड़ पीछे माइक पर बैकग्राउंड में अपनी आवाज दे रहे हैं।
इस वीडियो में टोनी कक्कड़ को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। इस वीडियो को को देखा लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन्होंने बहुत मेहनत है कि तभी यहां तक पहुंची हैं।
बता दें कि चाहे आज नेहा कक्कड़ बाॅलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं। उनके गाने कुछ घंटों में धमाल मचा देते हैं। लेकिन एक समय था जब वह जगराते पर भजन गाकर फैमिली चलाती थी। नेहा ने अपने करियर की शुरुआत 'इंडियन आइडल' में बतौर कंटेस्टेंट की थी। हालांकि वे खिताब नहीं जीत पाई थीं। इसके बाद नेहा ने साल 2008 में खुद का एल्बल (नेहा था रॉक स्टार) लॉन्च किया।
नेहा का पहला हिट सॉन्गसेकंड हैंड जवानी (कॉकटेल) था, लेकिन वे मशहूर यारियां फिल्म के गाने 'सनी-सनी' से हुईं। वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी म्यूजिक कंपोजर हैं। वे अब तक बॉलीवुड और नेहा के लिए कई गाने कंपोज कर चुके हैं।आज दोनों की गिनती बाॅलीवुड के बेस्ट सिंगर्स में होती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में एक और मंडराता दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा...: पेंटागन

US-चीन में चरम पर तनाव ! लैटिन अमेरिका में फिर दिखे चीनी जासूसी गुब्बारे, साइज 3 बसों के बराबर

Powercut: महानगर के इन इलाकों में कल बिजली रहेगी गुल

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज