OM -The Battle Within Trailer: आदित्य रॉय कपूर का धांसू अवतार, दमदार है कहानी
6/10/2022 2:42:14 PM

नई दिल्ली। आदित्य रॉय कपूर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'ओम: द बैटल विदइन' पिछले लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। अधिकतर फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने वाले आदित्य इस बार जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आदित्य के अलावा संजना सांघी और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं।
Nation above all.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) June 10, 2022
RASHTRA > RAKHT. #OM: The Battle Within trailer out now.
🔗 - https://t.co/1Vdcdzw4rz#AdityaRoyKapur @sanjanasanghi96 @bindasbhidu @prakashraaj @ranaashutosh10 @pracheepaandya @khan_ahmedasas @shairahmedkhan @itskapilverma @PaperdollEnt @rajsalujatheone pic.twitter.com/znHikbcz6M
बता दें कि फिल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है और इस का निर्माण अहमद खान और शैरा खान और जी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।