सैफ अली खान के लंकेश किरदार पर मचे बवाल पर ''आदिपुरुष'' के डायरेक्टर ओम राउत का बयान, बोले-''आज का रावण ऐसा ही दिखता है''

10/8/2022 12:59:43 PM

मुंबई: डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं। आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन जानकी ( मां सीता) और सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। वैसे तो फिल्म से जुड़े हर किरदार चर्चा में हैं लेकिन सबसे ज्यादा सै  का लुक सामने आया है तब से सभी बस उन्हीं की बातें कर रहे हैं।

PunjabKesari

फिल्म से उनका रावण लुक लोगों को पसंद नहीं। कई लोगों का कहना है कि रावण को मुगल जैसा दिखाया गया है। अब डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद आ रही आलोचनाओं पर बात की है।

PunjabKesari

ओम राउत ने आदिपुरुष फिल्म में सैफ के लंकेश लुक का बचाव किया। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा-'आज के समय में हमारा रावण राक्षसी है, क्रूर है जिसने हमारी देवी सीता का हरण किया है। आज के समय में रावण कैसा दिखता है  हमने दिखाया है। यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है। यह हमारे लिए एक मिशन है।

PunjabKesari

हमारी फिल्म हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें सबका आशीर्वाद चाहिए। जो भी फिल्म के बारे में बात कर रहा है वह हमारे बुजुर्ग हैं। मैं उन सभी की बात सुन रहा हूं और सब कुछ नोट कर रहा हूं। जब आप जनवरी 2023 में फिल्म देखेंगे तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा।'

PunjabKesari

इससे पहले डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने भी इसी पर बात की थी और कहा कि फिल्म के प्रति उनकी भक्ति ऐसी थी कि वे इसे लिखने के लिए अपने जूते ऑफिस के बाहर छोड़ देते थे। उन्होंने कहा- 'लोगों ने सिर्फ 1 मिनट 35 सेकेंड का टीजर देखा है, जिसमें सैफ का रावण त्रिपुंड के साथ नजर आ रहा है। लंकेश की खिलजी से तुलना पर उन्होंने कहा- मैं पूछना चाहता हूं कि कौन सा खिलजी तिलक या त्रिपुंड लगाता है? कौन सा खिलजी जनेऊ और रुद्राक्ष पहनता है? छोटे टीजर में हमारे रावण ने इन सभी को स्पोर्ट किया है।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News