नंदिता के पास कैसे पहुंचा ओम पुरी का मोबाइल? शक गहराया!

1/11/2017 4:43:32 PM

मुंबई- अभिनेता ओम पुरी की मौत पर संस्‍पेंस दिनों दिन गहराता जा रहा है। पुलिस अभी भी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह का पता लग सके।  

सूत्रों की मानें तो जब पुलिस ने ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता से जांच के लिए फोन मांगा तो उन्होंने फोन देने से साफ इनकार कर दिया था। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की तो पाया कि आखिरी लोकेशन वर्सोवा थी।"
नंदिता जहां रहती हैं, वो त्रिशूल अपार्टमेंट वर्सोवा में ही है।

पुलिस ने जब दोबारा नंदिता से पूछ ताछ की तो उन्होंने कबूला की फोन उन्हीं के पास है। नंदिता ने फोन फॉर्मेट करके पुलिस को जांच के लिए दे दिया। बता दें कि ओम की मौत के बाद से ही उनका मोबाइल फोन गायब था। ओम पुरी का मोबाइल इस तहकीकात में एक अहम हिस्‍सा साबित हो सकता है। पुलिस मोबाइल के जरिए यह पता लगाना चाहती है कि ओम पुरी ने अपने अंतिम समय में किस किस को फोन किया था। पुलिस मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगी। 

बता दें ओम पुरी की पहली शादी सीमा कपूर से हुई थी जोकि अन्नू कपूर की बहन हैं। लेकिन यह शादी जल्द ही टूट गई थी। सीमा और ओम एक-दूसरे को 11 सालों से जानते थे।