ईमानदारी से काम करने पर भी हुआ अफसर का तबादला, रणदीप हुड्डा ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल

7/24/2020 11:40:22 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. मध्य प्रदेश में एक फॉरेस्ट ऑफिसर को ईमानदारी से ड्यूटी करने के बावजूद भी ट्रांसफर कर दिया गया। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्हें इसका विरोध किया है। इस बात को विरोध उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए किया है और कहा कि अगर किसी को ईमानदारी से काम करने की सजा मिलेगी तो कोई कैसे ठीक से काम कर सकेगा।


रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अखबार की एक कटिंग शेयर की है, जिसमें  फॉरेस्ट ऑफिसर के तबादले की न्यूज है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, फ़ॉरेस्ट रेंजर तिलक सिंह ने एमपी फ़ॉरेस्ट में गैरकानूनी कामों को रोकने के लिए अपना कर्तव्य निभाया। उन्हें जंगलों में होने वाली अवैध घटनाओं को रोकने के लिए अपनी ड्यूटी की, विधायक धर्मेंद्र लोधी द्वारा उसे फोन पर धमकी दी गई। अपने पद और देश की निडरता से सेवा करने के लिए विधायक की शिकायतपर उनका तबादला हो गया।

 

रणदीप ने आगे शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा,देखना चाहता हूं कि ऑन ड्यूटी सरकार के अधिकारी को धमकाने के लिए विधायक पर क्या कार्रवाई की गई है? प्लीज ध्यान दें कि ये एक बुरी मिसाल साबित होगी ईमानदारी और निष्ठा के साथ नौकरी कर रहे लोगों के लिए।

 

काम की बात करें तो रणदीप हुड्डा को आखिरी बार फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म राधे है जिसमें सलमान खान लीड के साथ नजर आएंगे।

 

Edited By

suman prajapati