नुसरत जहां का पति निखिल पर आरोप- ''रात के अंधेरे में अकाउंट से निकाले पैसे और पुश्तैनी जेवर''
6/9/2021 4:04:51 PM

मुंबई: बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने हाल ही में पति निखिल जैन के बीच अनबन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। नुसरत ने स्टमेंट जारी कर कहा कि जब उनकी और निखिल की शाघी भारत में अमान्य है तो तलाक कैसा। इसके साथ ही नसुरत ने पति पर कई आरोप लगाए। शादी के बाद उनके बैंक अकाउंट्स के साथ की गई छेड़छाड़ का खुलासा किया है।
नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही एक्ट्रेस के अकाउंट से पैसे निकाले। नुसरत ने बयान में लिखा- 'जो शख्स खुद को रईस बताकर कह रहा है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया, वो रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लेता है। अलग होने के बाद भी यह जारी है।मैंने उचित बैंकिंग ऑथोरिटी को इस संदर्भ में पहले ही बता दिया है और बहुत जल्द एक पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज की जाएगी।'
'उसके आग्रह पर मेरे और मेरे परिवार वालों के सारे बैंक डिटेल्स उसे दे दिए गए थे। इसके बाद बैंक को हमारे बैंक अकाउंट्स को लेकर दिए निर्देशों का ना मुझे और ना मेरे परिवार वालों को कोई जानकारी दी गई थी। वो मेरी जानकारी और मेरी रजामंदी के बिना ही मेरे अलग-अलग अकाउंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल कर रहा था। मैं अभी भी इसपर बैंक के साथ लड़ रही हूं और अगर जरूरत पड़े तो सबूत भी जारी कर दूंगी। नुसरत ने आगे लिखा-जो कुछ भी मेरा था, मेरे कपड़े, बैग्स, एसेसरीज अभी भी उसके पास है।मुझे यह बताने में दुख हो रहा है कि मेरे पुश्तैनी गहने जो मेरे परिवार वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों ने दिए थे, साथ ही मेरे मेहनत की कमाई की संपत्ति सभी उसके पास है।'
'अमीर होना किसी इंसान को हमेशा पीड़ित होने का अधिकार नहीं देता और ना ही इस समाज में किसी महिला को अकेला छोड़ने का। कड़ी मेहनत से मैंने अपनी खुद की पहचान बनाई है। इसलिए मैं मेरी पहचान के आधार पर मुझसे जुड़े किसी भी शख्स को अपने हिस्से का लाइमलाइट या टाइटल या फॉलोअर्स शेयर करने का अधिकार नहीं देती हूं।'
भारत में नहीं मान्या शादी
नुसरत ने बयान में कहा है- 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी अमान्य है। इसके अलावा क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है। हमारा अलगाव काफी पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी प्राइवेट जिंदगी प्राइवेट ही रखना चाहती थी। इसलिए मेरी किसी भी बात को हमारे सेपरेशन से जोड़कर कोई भी जज न करें।जिस शादी की बात हो रही है वह मान्य नहीं है और इसलिए कानून की नजर में ये शादी है ही नहीं।'
प्रेग्नेंसी की खबरों ने मचाया बवाल
पिछले दिनों ही नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी की न्यूज सामने आईं। रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत 6 महीने प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी खबर आते ही निखिल ने कहा था कि उन्हें नुसरत के प्रेग्नेंट होने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो वो बच्चा उनका नहीं है। वो दोनों छह महीने से साथ नहीं हैं।
यश दासगुप्ता संग जुड़ा नाम
नुसरत का नाम बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता के साथ जुड़ रहा है। ऐसी खबरें आईं कि नुसरत और यश के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। बताया जा रहा है कि नुसरत और यश हाल ही में राजस्थान में एक ट्रिप पर साथ थे।
बता दें कि नुसरत जहां ने 19 जून 2019 को तुर्की में निखिल जैन शादी रचाई थी।उससे पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। शादी के बाद में कपल ने कोलकाता में एक रिसेप्शन का आयोजन किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी