Thailand Vacation: नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता संग की हाथी की सवारी, चीता और तेंदुआ के साथ बिताया वक्त
9/7/2022 12:08:05 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी ही वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों एकट्रेस अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर यश दासगुप्ता के साथ थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, जहां से दोनों अपने मस्ती टाइम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। दोनों की इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
नुसरत और यश दास ने यह तस्वीरें थाइलैंड के एक जू पार्क से शेयर की हैं, जहां दोनों चीता, तेंदुआ और हाथी के साथ वक्त बिताते दिख रहे हैं। नुसरत और यश ने एक साथ पार्क में हाथी की सवारी भी की।
इस दौरान एक्ट्रेस येलो क्रॉप टॉप और डेनिम में बोल्ड दिख रही हैं। वहीं यश भी नुसरत के साथ ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं। फैंस दोनों की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, पिछले साल नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस ने 26 अगस्त को यश दासगुप्ता के बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने यिशान रखा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!