शिवसेना ने बदलवाई इमारन की फिल्म 'चीट इंडिया' की डेट,अब इस दिन होगी रिलीज

1/4/2019 10:51:30 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर इमारन हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। दरअसल, पहले यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब खबर आई है कि यह फिल्म 18 जनवरी के दिन रिलीज कर दी जाएगी।

इसका कारण नवाजुद्दीन सिद्धीकी की अपकमिंग फिल्म 'ठाकरे' है। दरअसल, शिवसेना चाहती है कि सिर्फ बाल साहेब की ठाकरे बायोपिक ही 25 जनवरी को रिलीज की जाए जिस वजह से 'चीट इंडिया' के प्रोड्यूसर ने फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते पहले कर ली है।

वहीं दूसरी तरफ इमरान भी इतने बड़े क्लैश का सामना करने से बचना चाहते हैं और ऐसे में वह इस फिल्म को एक हफ्ते पहले यानि 18 जनवरी के दिन रिलीज करने जा रहे हैं। 

 

भारत की शिक्षा प्रणाली की कमी को करती है उजागर 

यह फिल्म भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। फिल्म की बात करें तो इमरान इसमें राकेश सिंह का किरदार निभा रहे हैं। राकेश पैसे लेकर परीक्षाओं में अमीर स्टूडेंट्स को पास करवाने के लिए उनकी जगह होशियार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने भेजता है। इमरान के अपोजिट श्रेया धनवंतरी हैं। इस फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है। 

Konika