सड़क पर बच्चों से घिरी नोरा फतेही ने मटकाई कमरिया, थ्रोबैक वीडियो वायरल
5/16/2021 7:10:48 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर डांसर नोरा फतेही अपने कमाल के डांस मूव्स को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। उनके डांस स्टेप्स का बच्चों से बड़ों तक में बड़ा क्रेज देखने को मिलता है। इसी बीच नोरा का बच्चों के साथ एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नन्हें शैतान बच्चे नोरा को जबरदस्त कंपटीशन दे रहे हैं।
बता दें, यह नोरा का एक थ्रोबैक वीडियो, जिसमें वो बच्चों के कहने पर सड़क पर उनके हिट गाने कमरिया पर डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा काफी बच्चों से घिरी हुई हैं और सभी अपना डांसिंग टैलेंट नोरा को दिखाना चाहते हैं। नोरा भी बिना शरमाए सड़क पर ही डांस करना शुरू हो जाती हैं। जिसे देख बच्चे बहुत खुश होते हैं।
नोरा के काम की बात करें तो वह जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखाई देंगी। इसके अलावा पता चला है कि वह टाइगर श्रॉफ की गणपत में भी नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में एक और मंडराता दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा...: पेंटागन

US-चीन में चरम पर तनाव ! लैटिन अमेरिका में फिर दिखे चीनी जासूसी गुब्बारे, साइज 3 बसों के बराबर

Powercut: महानगर के इन इलाकों में कल बिजली रहेगी गुल

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज