कंपकपाती ठंड में बिना पैंट के सड़कों पर जब घूमे लोग तो...

1/10/2017 12:40:09 PM

लॉस एंजलिस: फोटो देखकर आप सोच हो रहे होंगे कि इतनी कंपकपाती ठंड के बावजूद यहां लोग पैंट उतारकर क्यों घूम रहे हैं। दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी 8 जनवरी को अमेरिका समेत कई देशों में ‘नो पैंट्स सबवे राइड डे’ सेलिब्रेट किया गया। ‘नो पैंट्स सबवे राइड डे’ के तहत अमेरिका के न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस, शिकागो, लंदन और पेरिस में लोगों ने पूरा दिन बिना पैंट्स के अंडरवियर में गुजारा। ‘नो पैंट्स सबवे राइड डे’ की शुरुआत 2002 में ‘इवप्रोव’ नाम के मशहूर थिएटर ग्रुप ने की थी। आपको बता दें कि ग्रुप के सात सदस्यों ने बिना पैंट पहने दिन भर मेट्रो में यात्रा कर इस इवेंट की शुरूआत की थी। न्यूयॉर्क में पहली बार ‘नो पैंट्स सबवे राइड डे’ मनाया, जो अब दुनिया भर में फेमस हो चुका है। इवेंट में शामिल होने वाले लोग कोट, हैट, स्कार्व और ग्लव्स समेत सबकुछ पहनते हैं सिवाए पैंट्स के। यहां तक कि ऑफिस जाने वाले लोग भी इस इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। डालिए नजर आप भी इन तस्वीरों पर...