सामने आई फॉरेंसिक रिपोर्ट, एनसीबी का खुलासा, करण जौहर की पार्टी में नहीं हुआ ड्रग्स का इस्तेमाल
10/26/2020 12:54:03 PM

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स मामले के दौरान करण जौहर के घर हुई बॉलीवुड सेलेब्रिटी की पार्टी का वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल होने पर ये आरोप लगा था कि पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया है। एनसीबी ने इस वीडियो के वायरल होने पर इसकी जांच शुरु की थी। हाल ही में फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है कि जिससे पता चला है कि पार्टी में किसी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन नही किया गया था। बॉलीवुड स्टार्स ने पार्टी में किसी नशीले पदार्थ का सेवन नही किया।
गुजरात के गांधी नगर FSL ने अपनी फाइनल रिपोर्ट में बताया कि वीडियो में ड्रग्स जैसा कोई पदार्थ या अन्य मटेरियल नहीं दिख रहा है। ये महज एक सफेद रंग की इमेज रिफ्लेक्शन ऑफ है। स्टाफ का भी कोई संदिग्ध शख्स वीडियो में नजर नहीं आ रहा है। इस रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि पार्टी में ड्रग का इस्तेमाल नही हुआ था।
बता दें 28 जुलाई 2019 को करण जौहर के घर पार्टी हुई थी। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ अन्य कई लोग मौजूद थे। पार्टी का वीडियो खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप लगे थे। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पिछले साल मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था और इसकी जांच शुरू की गई थी
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी