Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने उड़ाया मजाक तो आपे से बाहर हुईं निम्रत कौर, फूली सांसें..निकले आंसू..आया पैनिक अटैक
12/1/2022 3:09:14 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस 16' में आए दिन टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा। कैप्टन निम्रत कौर आहलूवालिया का टास्क के दौरान शालीन भनोट से भिड़ेंगे। दोनों का झगड़ा इस हद तक बढ़ जाता है कि निम्रत को पैनिक अटैक आ जाता है।
हाल ही में सामने आए अपकमिंग शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि घरवालों को प्राइज मनी से कम हुए 25 लाख को वापस पाने के लिए एक टास्क मिलता है। इसी बीच शालीन और निम्रत के बीच जुबानी जंग छिड़ जाती है और दोनों का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि निम्रत रोने लगती हैं। उनकी सांस फूलती लगती हैं और पैनिक अटैक आ जाता है। इस पर घरवाले उन्हें शांत कराते दिखते हैं।
दरअसल शालीन, निम्रत के मेंटल इश्यूज का मजाक उड़ाते हैं। उनकी इस बात पर निम्रत का पारा हाई हो जाता है और वो अपना आपा खो बैठती हैं। फिर निम्रत को पैनिक अटैक आता है। वो शालीन को उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक न बनाने की चेतावनी देती हैं।
यह प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया पर निम्रत को लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है और शालीन भनोट को ट्रोल किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उपासकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय : पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले की अमेरिका ने निंदा की

इस दिन भूलकर भी न खरीदें झाड़ू, नहीं तो घर में छा जाएगी कंगाली

Guru Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत के दिन सुनें ये कथा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने एनएसए अजीत डोभाल से की मुलाकात