भाई के निधन से सदमे में निक्की तंबोली, कहा-वो एक ही फेफड़े पर जिंदा था...

5/5/2021 10:30:08 AM

मुंबई: आम जनता के साथ बाॅलीवुड और टीवी के कई स्टार्स कोरोना के चलते अपनों को खो चुके हैं। रिद्धिमा पंडित की मां, दिव्यंका त्रिपाठी की चाची समेत कई स्टार्स और उनके अपने कोरोना से जंग हारे। इस लिस्ट में एक्ट्रेस और 'बिग बाॅस 14' फेम निक्की तंबोलोी का नाम भी शामिल है। निक्की तंबोली  के भाई जतिन का 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। निक्की तंबोली के भाई जतिन  को कुछ दिन पहले ही इंफेक्शन के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में उसे कोरोना संक्रमण हो गया।

 

निक्की इंतजार कर रही थीं कि वह जल्दी घर लौट आए, वह हमेशा के लिए चला गया। भाई के निधन से निक्की बुरी तरह टूट गई है। निक्की तंबोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई जतिन को काफी सारे हेल्थ इशूज थे और उनके लंग्स भी कोलैप्स हो गए थे।

निक्की तंबोली ने लिखा-'मेरा भाई सिर्फ 29 साल का था और वह पिछले कई सालों से हेल्थ संबंधी कई परेशानियां झेल रहा था। 20 दिन पहले मेरे भाई को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था क्योंकि उसे लंग्स कोलैप्स हो गए थे। वह सिर्फ एक ही लंग यानी फेफड़े पर सर्वाइव कर रहा था। अस्पताल में जब उसका टेस्ट किया गया तो उसे कोरोना के साथ-साथ टीबी की बीमारी सामने आई। इसके बाद उसे निमोनिया भी हो गया और आज सुबह ही उसके दिल की धड़कन अचानक रुक गई। उसने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। '

 

निक्की ने आगे लिखा- 'भगवान ने हमेशा ही मेरी और मेरे परिवार की मदद की है। उन्होंने कई बार मेरे भाई की जान बचाई। पर कहते हैं ना कि किस्मत में जो लिखा होता है, उसे कोई बदल नहीं सकता। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरे भाई के लिए दुआएं मांगीं, प्रार्थना की। वह अस्पतालों में रह-रहकर थक गया था। अब वह अच्छी जगह है। भगवान अब उसका ध्यान रखेंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

 

निक्की ने भाई के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर ही एक पोस्ट के जरिए दी थी। निक्की ने लिखा था-'हम नहीं जानते थे कि आज सुबह भगवान तुम्हारा नाम पुकारने वाले थे। जब जिंदगी थी तब हमने तुम्हें बहुत प्यार किया और अब मौत में भी वैसा ही प्यार करते हैं। तुम्हें खोकर हमारा दिल टूट गया। तुम अकेले नहीं गए। तुम्हारे साथ हम सबका आधा हिस्सा भी चला गया। जिस दिन भगवान ने तुम्हें घर बुलाया, उस दिन तुम खूबसूरत यादें छोड़ गए। तुम्हारा प्यार अभी भी हमारा मार्गदर्शक है। हम भले ही तुम्हें न देख सकें पर तुम हमेशा हमारे साथ हो। हमारी फैमिली चेन टूट गई। और अब सबकुछ पहले जैसा नहीं है। पर जैसे कि भगवान सबको बारी-बारी से बुलाते हैं, तो हमारी यह चेन एक बार फिर जुड़ जाएगी।'

बता दें कि निक्की तंबोली 'खतरों के खिलाड़ी 11'में हिस्सा लेने के लिए 6 मई को केप टाउन रवाना होने वाली थीं, पर उससे पहले ही उनके भाई का निधन हो गया। निक्की का भाई ही चाहता था कि वह खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लें। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Smita Sharma