Cannes Film Festival 2021:कान्स के रेड कार्पेट पर साउथ मॉडल का धमाकेदार डेब्यू, डीप नेक गाउन पहन बिखेरे जलवे
7/10/2021 12:30:27 PM

मुंबई: कोरोना की गाइडलेंस को ध्यान में रखते हुए 2021 के कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। 74वां वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल 6 जुलाई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 17 जुलाई तक चलेगा। हर बार की तरह इस साल भी कई स्टार्स ने कान्स फिल्म फेस्टिवलक के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती के रंग बिखेरे।
इस फेस्टिवल के दूसरे दिन यानि 7 जुलाई को साउथ इंडियन मॉडल,एक्ट्रेस और कार्यकर्ता निधि सुनील ने अपने जलवे बिखेरे। लुक की बात करें तो वह स्लीवलेस गाउन में नजर आईं हैं, जिसका डीप क्लीवेज नेक डिजाइन उन्हें बोल्ड लुक दे रहा था।
इसके साथ उन्होंने मैचिंग हाई हील्स पहनी थी। कानों में ईयररिंग्स, न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। अपने बालों को उन्होंने एक स्लीक पोनीटेल में बांधा। रेड कार्पेड पर निधि सुनील ने कातिलाना अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
निधि सुनील ने अपनी आने वाली फिल्म 'ऑल वेंट वेल' की स्क्रीनिंग से पहले 74वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। निधि को "वोग इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर" अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा वह L’Oréal's की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात