Pics: मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा शादी के बाद कुछ यूं नजर आईं यामी गौतम
6/6/2021 3:35:36 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्ट आदित्य धर संग गुपचुप सात फेरे ले लिए।कपल ने हिमाचल के मंडी जिले गोहर गांव में रचाई थी। यामी और आदित्य की शादी में केवल 18 लोग ही शामिल हुए थे।यामी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं अब हाल ही में यामी की शादी के बाद की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इस लेटेस्ट तस्वीर में नई नवेली दुल्हन यामी ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने हाथों में लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी है। यामी के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रही हैं।
वहीं शादी के बाद अब लगातार यामी भी अपने वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने अपनी तीन तस्वीर शेयर की हैं।पहली तस्वीर यामी की हल्दी सेरेमनी की है। यामी के चेहरे पर हल्दी लगाई जा रही है और वह हंसती दिख रही हैं। हल्दी के फंक्शन में यामी येलो आउटफिट में दिखीं। उन्होंने इसे रेड दुपट्टे से कंप्लीट किया था। यामी ने अपने हाथों और माथे पर कोडी से बनी ज्वैलिरी पहनी थी।
दूसरी तस्वीर उनकी मंडप में जाने पहले निभाई जाने वाली फंक्शन की हैं। वह रेड साड़ी के साथ पहाड़ी नथ पहने दिख रही हैं। तस्वीर में वह अपना चूड़ा और कलीरे फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं।
तीसरी तस्वीर भी उनकी मंडप में जाने पहले निभाई जाने वाली फंक्शन के दौरान की है। तस्वीर में एक्ट्रेस पैरों में पायल और बिछुए पहने दिख रही हैं। इसकेसाथ ही उनके पैरों में मेंहदी भी लगी दिखाई दे रही है।
बता दें ये कपल एक दूसरे को फिल्म उरी के समय से जानते हैं। दोनों की लव स्टोरी इस फिल्म के दौरान शुरु हुई थी। हालांकि इस कपल ने सालों तक अपनी लव स्टोरी को दुनिया से छुपाकर रखा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात