सी-फेसिंग बंगले में रहेंगे न्यूली वेड Sidharth-Kiara, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
2/8/2023 11:43:34 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर में धूम-धाम से शादी रचाई है। वहीं, अब शादी के बाद न्यूली वेड कपल बेहद ही खूबसूरत और महंगे बंगले में शिफ्ट होने वाला है। सिद्धार्थ अपनी रानी कियारा को महलों जैसे घर में रखना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक,सिद्धार्थ और कियारा लंबे समय से एक नई प्रोपर्टी की तलाश कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने मुंबई में सी-फेसिंग एक शानदार बंगले को चुना है। यह बंगला काफी आलीशान है, जहां कियारा को सभी सुख सुविधाएं मिलेंगी।
सिद्धार्थ-कियारा का यह आलीशान बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है। बंगला करीब 3500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस बंगले से समंदर की लहरों को खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। इस खूबसूरत बंगले की कीमत 70 करोड़ रुपये है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

जींद में मधुमक्खी पालक की निर्मम हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, शहद के 20 डिब्बे उठा ले गए चोर