स्टनिंग लुक में मंगेतर संग डिनर डेट पर पहुंची Lala Kent, न्यू माॅम की फिटनेस ने खींचा सबका ध्यान
5/2/2021 2:09:26 PM

लंदन: रियालिटी शो Vanderpump Rules फेम लाला केंट अक्सर बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है। लाला 15 मार्च को एक प्यारी की प्यारी सी बेटी की मां बनीं है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम ओशन रखा है।
बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस को मंगेतर Randall Emmett के साथ डिनर डेट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस की फिटनेस हर किसी को हैरान कर रही थी।
लुक की बात करें तो वह ब्लैक टाॅप और शाॅर्ट में स्टनिंग दिखीं। 30 की हसीना शाॅर्ट्स में अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही थीं। मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
वहीं उनके मंगेतर ब्लैक टी-शर्ट और कार्गो ट्राउजर में दिखे। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कपल ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि लाला केंट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका
