फिल्म और टीवी सीरियल्स पर फिर पड़ा कोरोना का असर, शूटिंग को लेकर  FWICE ने जारी की नई गाइडलाइंस

4/9/2021 1:02:21 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना की दूसरी लहर फिर से कहर बरपा रही हैं। देश के महाराष्ट्र में तो कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, जिसके चलते राज्य सरकार ने रोकथाम के लिए नए कदम उठाए हैं। महाराष्ट्र में 6 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन लग गया है। वहीं फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। 

 

इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने ए एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्मों, टीवी सीरियल्स व वेब शोज़ की शूटिंग को लेकर जो नई गाइडलाइंस जारी की हैं, वो इस प्रकार हैं-
 
- भीड़ वाले सीन्स और बड़ी संख्या में डांस वाले गानों की शूटिंग की इजाजत नहीं होगी।


- शूटिंग के सेट्स पर प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़े तमाम दफ्तरों में लोगों को लगातार मास्क पहनने रखना अनिवार्य होगा।


- FWICE ने सेट्स और प्रोडक्शन से जुड़ी जगहों पर गाइडलाइंस का पालन‌ कराने‌ और निगरानी रखने के लिए एक मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है।


- जारी किये गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन‌ करने वालों पर FWICE की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


FWICE बी. एन. तिवारी‌ ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'कोरोना‌ के चलते इंडस्ट्री की ओर से पहले ही तमाम तरह के‌ कदम उठाये गए हैं। मगर राज्य सरकार से हुई बातचीत के मद्देनजर हमने ये अतिरिक्त कदम उठाए हैं जो कोरोना के माहौल को देखते हुए बहुत ज़रूरी हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन का इंडस्ट्री ‌की‌ ओर से पालन किया जाएगा और इस दौरान किसी भी तरह की शूटिंग नहीं की‌ जाएगी। इस दौरान प्री और प्रोस्ट प्रोडक्शन‌ की गतिविधियों की भी इजाजत नहीं होगी।'


 
 

Content Writer

suman prajapati