मुंबई में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन का मिला सम्मान

10/12/2022 4:34:10 PM

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की प्रमुख फिल्म सोसाइटी न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन को मुंबई में हुए दूसरे ‘मुंबई इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल’ में सम्मानित किया गया। मुंबई फिल्म एकैडमी और फिल्म फ्रीवे के सहयोग से आयोजित इस पांच दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का ये दूसरा साल था। इसमें देश विदेश से आयी 100 से अधिक फिल्मों में से चयनित फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में नामांकित किया गया था। ‘न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन’ इस फिल्म समारोह में बतौर ऑर्गनाइज़ेशनल पार्टनर शामिल हुआ। फेस्टिवल चेयरमैन हारिल शुक्ला ने बताया कि ‘मुंबई इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल’ विशेष रूप से ऐसे स्वतंत्र फिल्मकारों के लिए आयोजित किया जाता है जो इस बात से आश्वस्त होते हैं कि उनके काम को परखने वाली जूरी में अभिनेता, फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक-निर्देशक सभी शामिल हैं।

 

मुंबई के गंगाधर खेतान ऑडिटोरियम में आयोजित 2022 संस्करण के अवॉर्ड फंक्शन में मिलन सुभाष राठौड़ की फिल्म ‘वूंग वूंग’ ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता जबकि सिडनी की फिल्मकार अनीता बराड़ की फिल्म ‘क्रॉसिंग द लाइन’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला। ये फिल्म उन लोगों की आपबीती उन्ही की ज़ुबानी सुनाती है, जिन्होने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को अपनी आंखों से देखा था और उस दौरान सरहद पार किया था। केरल के फिल्ममेकर डा शेमिन नायर की फिल्म ‘टाइड ऑफ लाइज़’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। इनके अलावा भी कई फिल्मों और फिल्मकारों को अलग अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया। ‘न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन’ के संस्थापक-महासचिव आशीष कुमार सिंह ने बताया कि एनडीएफएफ ने इस फेस्टिवल में फिल्मकारों को जोड़ने और देश-विदेश में फिल्मों को लेकर गंभीर दृष्टिकोण रखने वालों को समारोह से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उसे सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव था, जिसमें एनडीएफएफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई है। ‘न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन’ अगले वर्ष दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Deepender Thakur


Recommended News

Related News