कोरोना से बेपरवाह लोग: नेहा धूपिया ने दिखाया दिल्ली एयरपोर्ट का नजारा, बोली-प्लीज मास्क लगाएं, दूरी रखें, आखिर कितनी बार ये बात बताएं

4/5/2021 10:05:26 AM

मुंबई: देशभर में एक बार फिर डेडली वायरस कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। इस मामले से संक्रमित लोगों की गिनती घटने की बजाए बढ़ती ही जा रही है। लेकिन
लोग इसकी परवाह किए बिना अभी भी बिना मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग के घूम रहे हैं।

नियमों की धज्जियां उड़ाती एक तस्वीर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी शेयर की है। जो दिल्ली एयरपोर्ट की है। नेहा धूपिया ने कोविड नियमों की उड़ रही धज्जियों लेकर ट्वीट कर लिखा-' सुबह एयरपोर्ट पर लोग लाइन में कूदे पड़े थे, सफाई दी- हम लेट हो रहे हैं और हम लोग सुबह जल्दी उठें हैं लाइन में लगने के लिए। मास्क आधे पहने, ठोढी पर।

सफाई- कम्फर्टेबल नहीं है। हम अपने पहने रहे कम से कम निर्देशों तो मान रहे हैं। समझो यार, हमारे लिए और हमारे आस-पास के लोगों के लिए बेहतर बनो।'
 

नेहा धूपिया ने दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का भी कोई मतलब नहीं। प्लीज मास्क पहनो। सैनिटाइज करो और दूरी बनाकर रखो। आखिर और कितनी बार हमें इस बात को दोहराना होगा। अपने लिए, हमारे लिए।' दिल्ली एयरपोर्ट के इस नजारे को देखकर यह कहना मुश्क‍िल है कि लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जरा भी चिंता है। बच्चे-बूढ़े सभी एयरपोर्ट पर किसी कतार के बिना किसी दूरी पर खड़े नजर आ रहे हैं।



कोरोना के बढ़ते मामले



पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार से भी अध‍िक नए मामले सामने आए हैं। 500 से अध‍िक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60,048 है।



काम की बात करें तो नेहा इन दिनों ए थर्सडे की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ यामी गौतम भी हैं। यामी गौतम 16 बच्चों को बंधक बनाने वाले एक प्ले स्कूल की टीचर नैना जायसवाल की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में यामी पहली बार ग्रे किरदार निभा रही हैं। नेता धूपिया,यामी गौतम के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी जैसे स्टार्स हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Smita Sharma