मधुर भंडारकर ने नीरज चोपड़ा से फिल्मों में एक्टिंग पर पूछा सवाल, खिलाड़ी ने कहा- मैं अभी सिर्फ देश के लिए...
8/19/2021 12:17:40 PM

मुंबई. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर नीरज चोपड़ा ने भारत के लोगों का दिल जीत लिया। नीरज ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। इन दिनों बॉलीवुड मेकर्स की नजरें नीरज पर टिकी हुई है। हाल ही में फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने नीरज और मीराबाई चानू से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें भी मधुर भंडारकर ने शेयर की थी। मधुर ने नीरज से फिल्मों में एक्टिंग को लेकर सवाल पूछा तो खिलाड़ी ने दिल को छू जाने वाला जवाब दे दिया।
मधुर के साथ नीरज और मीराबाई की इन तस्वीरों को देख लोग ये जानने की कोशिश करने लगे कि कहीं वह इनके साथ फिल्में बनाने की तैयारी तो नहीं कर रहे। मधुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया- 'स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं दिल्ली में था और मैं एक ऐसे शख्स को जानता था जो इस मुलाकात को संभव बना सकता था। मैंने टोक्यो ओलंपिक को काफी करीब से फॉलो किया है। मैं उस शहर में था जहां ये चैम्पियंस रहते हैं। इसलिए मैं चाहता था कि उनसे मिलू और उनको सफलता के लिए शुभकामनाएं दूं, जिन्होंने देश गौरवान्वित किया है। मैंने उनसे किसी फिल्म को लेकर डिस्कस नहीं किया।'
मधुर ने आगे कहा- 'मैंने नीरज से कहा कि वह सुपरस्टार बन चुके हैं, दुनिया भर में उनके इतने सारे फैंस हैं, इसलिए मैंने उनसे मजाक में पूछा- आप गुड लुकिंग भी हैं तो क्या कभी फिल्मों में एक्टिंग के बारे में सोचा है? नीरज ने जवाब में कहा- मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता, बस अपने गेम पर फोकस करना चाहता हूं।' नीरज ने अपना रास्ता तय कर रखा है। वह अभी देश के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं।
नीरज से उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं बायोपिक के बारे में नहीं जानता, मैं अपने खेल पर ध्यान देना चाहता हूं। जब खेलना छोड़ दूंगा तब यब सब सही रहेगा। तब उनके पास नई कहानी होगी। अभी के लिए मुझे सिर्फ मेरे खेल पर ही ध्यान देने दें।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार