कपड़ों को लेकर ट्रोल करने वालों को नीना गुप्ता का दो टुक जवाब-ऐसे 2-4 लोगों से नहीं पड़ता कोई फर्क
6/28/2021 1:09:55 PM

मुंबई: बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता बी-टाउन इंडस्ट्री की उनकी हसीनाओं में से एक है जो अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। 62 की नीना अपने स्टाइलिश लुक्स से नौजवानों को टक्कर दे देती हैं। हालांकि कई बार उनका यही बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज ट्रोलिंग की वजह बन जाता है। हाल ही में नीना को मशहूर गीतकार गुलजार के घर के बाहर देखा गया था।
नीना यहां गुलजार साहब को अपनी ऑटोबायोग्राफी बुक 'सच कहूं तो' देने पहुंची थी। इस दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुईं थी। तस्वीरों में वह शाॅर्ट्स में नजर आईं थी। नीना का ये लुक देख लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
वहीं अब कपड़ों को लेकर ट्रोल करने वालों को नीना गुप्ता ने दो टुक में जवाब दिया है। एक वेबसाइट से इस मुद्दे पर बात करते हुए नीना ने कहा-'मुझे समझ नहीं आता कि जब कोई लिखता है कि मुझे ट्रोल किया गया तो ट्रोलिंग की परिभाषा क्या है? क्या इसका मतलब यह नहीं कि बहुत सारे लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं। आप देखिए कितने लोगों से मुझे तारीफ मिली। क्या मुझे इन 2-4 लोगों की फिक्र करनी चाहिए?'
जब नीना से पूछा गया कि क्या वह उनकी आलोचना करने वालों के लिए कुछ कहना चाहेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा-'क्यों? मैं क्यों इन 2-4 लोगों को महत्व दूं जबकि मेरी तारीफ करने वाले लोग इनके मुकाबले काफी ज्यादा हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल में अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत सिंह के साथ फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में नजर आई थीं। नीना गुप्ता इन दिनों फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
