शादी के 13 साल बाद नीना गुप्ता और विवेक ने एक-साथ गुजारा वक्त, बोलीं ''पहली बार हम पति पत्नी की तरह रहे''
5/16/2021 11:26:51 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने बयानों और निजी लाइफ को लेकर जल्द ही चर्चा में आ जाती हैं। पहले अपनी बेटी मसाबा का सिंगल मदर के रूप में पालन पोषण करना और फिर 50 साल की उम्र में शादी करना, अपने फैसले से नीना ने हर किसी को चौंका दिया था। अब हाल ही में नीना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
नीना गुप्ता ने इंटरव्यू बताया कि शादी के 13 साल बाद दोनों ने पिछले लॉकडाउन में पहली बार पति-पत्नी की तरह वक्त बिताया है।
नीना ने कहा, 'मेरे पति दिल्ली में रहते हैं। मैं मुंबई में रहती हूं। हमेशा हमारे साथ ऐसा ही रहा है। तो ऐसा पहली बार हुआ है कि जब लॉकडाउन में हम दोनों इतने दिनों तक एक साथ रहे। पहली बार हम दोनों ने एक-दूसरे को जाना।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो विवेक से हमेशा इशारों में बात करती हैं। क्योंकि वो हमेशा में फोन में बिजी रहते हैं। विवेक एक चार्टेड अकाउटेंट हैं ऐसे में उनका ज्यादातर वक्त फोन पर बात करने में निकल जाता है। पहले तो वह उनकी इस बात से तंग आ गई थीं कि विवेक ज्यादातर फोन में बिजी रहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना वक्त भी पढ़ने, फोन पर बात करने में बिताना शुरू कर दिया। जिससे वह अपने पति को कह सकें कि वो बहुत बिजी हैं।
नीना ने कहा कि पहले मैं अक्सर ऐसी बातें बोलती थी कि अरे देखो हम साथ हैं, लेकिन मैं तो तुम्हें देख ही नहीं पाती, तुम हमेशा फोन पर ही रहते हो, मैं तुमसे बात ही नहीं कर पाती। वहीं अब वो ये बात मुझसे बोलते हैं कि अरे तुम कितनी व्यस्त हो गई हो। तुम हमेशा फोन पर रहती हो। अब मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मैंने खुद को व्यस्त रखना सीख लिया है। मैं अपनी खुशियों के लिए अपने पति पर ही निर्भर नहीं हूं।
बता दें, नीना गुप्ता ने साल 2008 में 50 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की थी। दोनों की मुलाकात लंदन से मुंबई की एक फ्लाइट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। नीना की पहले से एक बेटी मसाबा थी, लेकिन विवेक को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों ने शादी रचा ली।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना बहुत जल्द 'सरदार का ग्रैंडसन' में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति