बड़ा झटका! ड्रग केस के चलते 8 महीने से जेल में कैद अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर खारिज

4/16/2022 11:27:29 AM

मुंबई: 'जानी दुश्‍मन' फेम अरमान कोहली को एनडीपीएस कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। ड्रग केस में फंसे अरमान कोहरली की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी गईं। इससे पहले 25 अक्‍टूबर को भी कोर्ट ने अरमान को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

वहीं अब नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड सायकोट्रॉपिक कोर्टकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसी मामले में गिरफ्तार दो अन्य लोगों करीम धनानी और इमरान अंसारी को पिछली सुनवाई में ही जमानत दे दी गई थी।

स्‍पेशल कोर्ट ने अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा- पहली नजर में देखने से ही यह पता चलता है कि आरोपी ड्रग्स की इस तरह की अवैध तस्करी से संबंधित सह-आरोपियों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यह दावा कि ड्रग्‍स की मात्रा कम है और शायद ही इसका कोई परिणाम है को खारिज किया जाता है। ऐसा इसलिए कि अभियोजन द्वारा जुटाई गई सामग्री साफ तौर से यह साबित करती है कि आरोपी इस अपराध में संलिप्त है। इसलिए मामले में सह-अभियुक्त के साथ कथित अपराध में आरोपी की संलिप्तता को देखते हुए कोर्ट यह मामला जमानत देने लायक नहीं लगता है।

ड्रग्‍स केस में अरमान कोहली बीते 8 महीने से आर्थर रोड जेल की हवा खा रहे हैं। बीते साल 2021 के अगस्‍त महीने में NCB ने अरमान के घर से 1.2 ग्राम कोकीनजब्‍त की थी जिसके बाद से वह जेल में हैं।

Content Writer

Smita Sharma