महेश भट्ट और मौनी रॉय समेत इन 6 स्टार्स को NCW ने भेजा नोटिस, यौन उत्पीड़न मामले में दर्ज होंगे बयान
8/6/2020 6:29:16 PM

मुंबई: फिल्मेकर महेश भट्ट, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता और एक्टर रणविजय सिंह, और प्रिंस नरूला के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मानसिक और यौन शोषण मामले में नोटिस जारी किया है। बी-टाउन की इन हस्तियों को सामाजिक कार्यकर्ता और परी फॉर इंडिया की संस्थापक, योगिता भायना के बाद गवाह के रूप में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा के खिलाफ योगिता भायना ने शिकायत दर्ज कराई है।
सनी वर्मा के खिलाफ मॉडलिंग और प्रॉजेक्ट दिलाने के बहाने लड़कियों को ब्लैकमेल करने और यौन उत्पीड़न के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के अनुसार, कई लड़कियां सनी वर्मा और उनके साथी की ओर से यौन व मानसिक हमले का शिकार हुई हैं।
अपने एक ट्वीट में में NCW ने लिखा,-'सभी संभव तरीकों के माध्यम से आयोग के सामने पेश होने के निर्देश के बावजूद, इन सभी लोगों ने न तो प्रतिक्रिया देने की जहमत उठाई है और न ही निर्धारित बैठक में हिस्सा लिया है।' इसके साथ ही उन्होंने ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'एनसीडब्ल्यू ने उनकी गैर-उपस्थिति पर गंभीरता से ध्यान दिया है। बैठक अगली तारीख यानी 18 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के लिए के लिए स्थगित कर दी गई है। आपको फिर से औपचारिक नोटिस भेजे जाएंगे और जो नहीं आएगा उस पर हम अपने तरीके के अनुसार कार्रवाई करेंगे।'
बता दें कि इसे लेकर विशेष फिल्म्स ने पहले महेश भट्ट की ओर से आईएमजी उपक्रमों के साथ अपनी भागीदारी के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया था। बयान में यह बताया गया था कि मामले में महेश भट्ट के शामिल होने की अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं।
विशेष फिल्म्स के वकील नाइक ने कहा- 'हमारे क्लाइंट महेश भट्ट पर लगाए गए आरोप बिना सच जाने लगाए गए हैं। हम उन सभी न्यूज एजेंसियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने वाले आर्टिकल लिखे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

जींद में मधुमक्खी पालक की निर्मम हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, शहद के 20 डिब्बे उठा ले गए चोर

Mata Vaishno Devi: शतचंडी महायज्ञ में आहुतियां डाल की देश की खुशहाली की कामना