केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने की सुशांत के पिता से मुलाकात, परिवार को दिलाया न्याय मिलने का भरोसा
8/28/2020 3:50:16 PM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी मुंबई में अपनी जांच कर रही है। इसी बीच रपीआई अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सुशांत के पिता केके सिंह से मुलाकात की।
यह मुलाकात हरियाणा के फरिदाबाद में सुशांत के जीजा ओपी सिंह के घर हुईं। मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सुशांत के पिता केके सिंह को भरोसा दिलाया कि सीबीआइ जांच कर रही है, ऐसे में न्याय अवश्य मिलेगा। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में आठवले ने मुलाकात के संबंध में बताया कि मेरा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। उसके परिवार ने न्याय की मांग की है। परिवार सीबीआई की जांच से संतुष्ट है।
बता दें कि इससे पहले अगस्त में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में प्रस्तावित दौरे के दौरान कुछ समय निकाल कर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह से भी मुलाकात की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौके पर मौत... युवती की हालत गंभीर
