Cruise Drug Case Update: एनसीबी ने की 11 अक्टूबर तक आर्यन खान की कस्टड़ी बढ़ाने की मांग, दी ये दलील
10/7/2021 5:46:57 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्तूबर को ड्रग्स मामले में अपनी हिरासत में लिया था। लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने 7 अक्टूबर को अपनी कस्टडी में रखा था, जिस पर गुरूवार यानि आज सुनवाई होनी थी। इस मामले में हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने आर्यन और उनके साथियों की 4 दिन की कस्टडी बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने कोर्ट से मांग की है कि आर्यन खान और उनके दोनों साथियों की कस्टडी 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी जाए। एनसीबी ने बताया कि इस केस में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस केस में पुलिस ने नई गिरफ्तारी अचित कुमार की की है, जिसे आर्यन खान के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे में एनसीबी ने दलील दी है कि अभी और रेड हो सकती हैं और इस वक्त जो गिरफ्तार लोग हैं उनका नए गिरफ्तार किए लोगों से आमना-सामना होगा, इसलिए इनकी कस्टडी बढ़ा दी जाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि पहले गिरफ्तार हुए 8 लोगों के साथ अचित कुमार का आमना-सामना होना, जो इस केस की जांच के लिए जरूरी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान

दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम

शिमला के संजौली इंजनघर में दोमंजिला मकान में लगी आग, 15 कमरे जले, एक झुलसा