'गुड लक जेरी' के लिए नयनतारा ने की जाह्नवी कपूर की तारीफ, बोलीं- ट्रेलर देख मजा आ गया, जैरी इससे बेहतर नहीं हो सकती
7/24/2022 12:57:07 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड लक जेरी को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फैंस जाह्नवी की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अब साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने भी जाह्नवी कपूर और उनकी फिल्म 'गुड लक जैरी' को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
नयनतारा ने कहा कि कोकिला मेरे दिल के बहुत करीब है और 'गुड लक जैरी' का ट्रेलर देखकर मुझे मजा आ गया। दर्शकों के लिए भी यह एक मजेदार सफर होने वाला है। जैरी इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। गुड लक जाह्नवी।
बता दें, 'गुड लक जैरी' तमिल फिल्म 'कोलामावु कोकिला' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। तमिल फिल्म में नयनतारा ने ही मुख्य किरदार निभाया था।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ सेन निर्देशित गुड लक जेरी थ्रिलर फिल्म है। आनंद एल राय इसके सह-निर्माता हैं। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला का रीमेक है। यह फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मक्के की फसल के बीचोबीच हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके नष्ट की फसल

PM मोदी ने सतीश कौशिक की पत्नी को भेजा शोक संदेश, शशि कौशिक बोलीं-''दुख की घड़ी में आपके पत्र ने मरहम का काम..

आनंद उत्सव से वृन्दावन का कोना कोना हुआ भक्ति रस से सराबोर, भक्तों के कल्याण के लिए की गई थी शुरुआत

झारखंड में H3N2 ने दी दस्तक, जमशेदपुर की 68 साल की महिला एच3एन2 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट